जीवनदीप में 20 दिवसीय समर कैंप का आयोजन आज से
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।
वाराणसी। बड़ालालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के ललित कला विभाग में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा 20 दिवसीय (7 जून से 27 जून तक)समर कैंप का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। जीवनदीप समूह की चेयरमैन डॉ. अंशु सिंह ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से प्रतिभाग करने वाले छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।
कैम्प की समाप्ति के उपरांत प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को चयनित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि ललित कला विभाग के अनुभवी अध्यापकों की निगरानी में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिनसे छात्रों को मार्गदर्शन मिलेगा।