35th Installation Ceremony of Lions Club Varanasi City

लायंस क्लब वाराणसी सिटी का 35 वाँ अधिष्ठापन समारोह


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। समारोह का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। बच्चियों त्रिशा गुप्ता द्वारा गणेश वन्दना एवं अमायरा सिंह द्वारा शिव वंदना कर तथा नैतिक सिद्वान्त शिव कुमार अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत कर राष्ट्रीयता एवं नैतिकता का बोध कराया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष कृष्णबल्लभ दास सोनावाला द्वारा अतिथियों का स्वागत के पश्चात वर्षपर्यन्त सहयोग के लिये सबका विशेष आभार प्रगट किया गया। अपने मनमोहक, सरल एवं अनूठे अन्दाज से अधिष्ठापन अधिकारी सूरज बागला एमडी 322 ने अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सचिव मनीष कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष सनी अग्रवाल एवं सम्पूर्ण टीम को उनके कर्तव्यों को बताते हुए शपथ दिला कर अधिष्टापित कराया। अपने उदबोधन में कहा कि वाराणसी सिटी वास्तव में माडल क्लब है जिसका अधिष्ठापन करवा कर मैं गौरवान्वित हो रहा हूँ। जहाँ सभी पूर्व अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह अभी तक कर रहे हैं, यह एक मिशाल है।

मकुन्दलाल टण्डन, प्रकाश टण्डन, के जयन्थी, रवी अरोड़ा, प्रमोद शर्मा, मनीष कुमार सिंह एवं सनी अग्रवाल द्वारा एलसीआईएफ में योगदान देने के लिए उनको सम्मानित किया गया। क्लब की स्थाई परियोजना लायन्स नेत्र बैंक मण्डल 321ई का एकमात्र बैंक है जोकि लायन डा० अनुराग टण्डन के सानिध्य में नेत्रहीन लोगों को ज्योति प्रदान कर रहा है। मुख्य वक्ता पूर्व उपमल्टिपुल काउंसिल चेयरपरसन लायन सौरभकान्त ने लायन लीडर्स को समाज में अपने व्यवहार, आचरण, व्यक्तित्व एवं सेवा से ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए जिससे समाज के प्रबुद्धजन आपके साथ जुड़े ताकि अन्तर्राष्ट्रीय मिशन 1.5 के लक्ष्य पर पहुँच सके। मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष लायन बलबीरसिंह बग्गा ने निर्वाचित टीम व सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए मण्डल के नारे “Win Heart Through Service” का आवाहन किया एवं मण्डल प्रोग्राम को कार्यान्वित कर समाज के उत्थान में योगदान के लिये प्रेरित किया। दीक्षा अधिकारी रीजन चेयरपरसन के जयन्थी ने नये सदस्यों को सेवा के प्रति समर्पण की शपथ दिला कर क्लब के लायन सदस्य के रुप में मनोनीत किया। जरूरत मन्दों की निस्वार्थ सेवा करना ही लायन्स इंटरनेशनल का मुख्य उद्देश्य है।

सम्मानित अतिथि प्रथम उपमण्डलाध्यक्ष डा० अर्पनधर दूबे एवं द्वितीय उपमण्डलाध्यक्ष उदय चन्दानी ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि समाज में नये स्थानों पर जहाँ जरूरतमन्द हैं, सेवा कार्य करके लायन्स की छवि को बनाने का आवाहन किया। पूर्व मण्डलाध्यक्ष मकुन्दलाल टण्डन ने चार्टर सदस्यों एवं सदस्यों को भी सम्मानित किया। अतिथियों को भी समृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जोन डा०बीना सिंह, मण्डल सचिव सुधीर भल्ला, मण्डल कोषाध्यक्ष ऋषि जयसवाल, मण्डल पीआरओ ला० अशोक वर्मा एवं मण्डल पदाधिकारियों ने मंच की शोभा बढ़ाई। सभा का कुशल संचालन डा०राकेश श्रीवास्तव एवं रमनलता अग्रवाल द्वारा तथा संयोजन आशीष केशरी व रमनलता अग्रवाल द्वारा किया गया। सदस्यों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम को शुभकामनायें प्रदान की।