90 students suffer from food poisoning in school in Deoria

90 छात्र हुए फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


देवरिया। जनपद देवरिया में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में अध्ययनरत 326 छात्रों में से 90 छात्र फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं। इनमें से गंभीर दो बच्चों आकाश और नितेश का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने अधिकारियों को सूचित किया।

जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर गंभीर हालत वाले बच्चों को देवरिया मेडिकल कॉलेज तथा अन्य बच्चों का विद्यालय परिसर में ही चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू कराया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को भोजन का सैंपल एकत्रित करने का निर्देश दिया है।