Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Bharat Rojgar Yatra will run five kilometers every day

‘भारत रोजगार यात्रा’ हर रोज चलेगी पाँच किलोमीटर


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद


वाराणसी। प्रवीण काशी ने 1 करोड़ 60 लाख खाली पदों को तुरंत भरने की मांग की है। भारत रोजगार यात्रा में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री से बेरोजगारों की जनगणना की मांग की। यह भारत रोजगार यात्रा का तीसरा दिन विश्वनाथ मंदिर से शुरू हुआ।
आंदोलन के संयोजक प्रवीण काशी ने बताया कि रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग का समर्थन मल्लाह समाज ने बडी संख्या में किया है। प्रवीण काशी ने एक करोड़ साठ लाख खाली पदों को तुरंत भरने की मांग की है। उनका कहना है कि गरीब मां बाप कर्ज लेकर अपने बच्चों को पढ़ा रहें हैं। कोचिंग और कॉलेज की फीस भर रहें है, पर बच्चों को नौकरी नहीं मिलने से मां बाप बहुत परेशान हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत रोजगार यात्रा बेरोजगारों की जनगणना की मांग कर रही है। इसके सहसंयोजक रितेश ने संविदा कर्मचारियों और गिग वर्कर को स्थाई करने की बात कही है। सोमेश समाधिया ने कहा नौकरी नहीं होने की वजह से नौजवान डिप्रेशन में हैं। उनका कहना है कि हर घंटे में दो छात्र आत्महत्या करने को विवश हैं।
भारत रोजगार यात्रा संकट मोचन से हो कर काशी विद्यापीठ तक गयी। यह हर रोज पांच किलोमीटर चलेगी।
संयोजकों ने भारत रोजगार यात्रा के अन्तर्गत एक वोट एक रोजगार की मांग करते दिखे।