Bihar Police on high alert over Bangladesh unrest

बांग्लादेश के उपद्रव को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, सीमा पर बढ़ी सुरक्षा


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


पटना। भारत के पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश में चल रहे उग्र आंदोलन के बीच बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस मुख्यालय ने सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस और एसएसबी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही, पुलिस मुख्यालय ने बार्डर वाले इलाकों में सघन जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है. बिहार पुलिस और एसएसबी को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने निर्देश दिया गया है. बांग्लादेश में चल रहे उग्र आंदोलन के बीच बिहार पुलिस मुख्यालय ने किशनगंज समेत सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस और एसएसबी को अलर्ट रहने को कहा है। इलाकों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बिहार पुलिस और एसएसबी को तैयार रहने को कहा गया है. बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ये अंतर्राष्ट्रीय मामला है।

हालांकि, बिहार को भी सजग रहने की जरूरत है. इसे लेकर मुख्यमंत्री से बात की गयी है. बांग्लादेश की सीमा बिहार से भी सटी हुई है. हमलोग सजग हैं और कोई अप्रिय घटना न घटे इसे लेकर निगरानी की जा रही है। विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार किशनगंज के भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गुप्ता ने बताया कि हमारे पड़ोसी देश बंग्लादेश में जो भी राजनितिक गतिविधि चल रही है, वो दुख की बात है. बंग्लादेश का बॉर्डर यहां से बहुत ही नज़दीक है। हमें ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। बीएसएफ और किशनगंज जिला प्रशासन हाई एलर्ट है। सुशांत गुप्ता, जिला अध्यक्ष, भाजपा किशनगंज में लगने वाली भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की चौकसी बढ़ाई गयी है। वाहनों की जांच की जा रही है. गृह मंत्रालय से निगरानी बढ़ाने के आदेश भी दिये हैं. बीएसएफ के अधिकारी सीमा पर पहुंचकर बैठक कर रहे हैं। घुसपैठियों को रोकने के लिए आवश्यकता अनुसार निगरानी की चाक-चौबंद किया जा रहा है।