27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव : चंदौली
अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद
चन्दौली। 11 जुलाई 2020 को कोविड-19 के जांच के प्राप्त परिणाम में 27 लोगों की रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुई है।
जिनमें से 3 महिला तथा 1 बालक समेत 23 पुरूष हैं। पॉजिटिव आए नागरिकों में 4 व्यक्ति गुजरात से, 1 हिमाचल प्रदेश से, 2 मुम्बई से, 2 छत्तीसगढ़ व 1 आन्ध्र प्रदेश से आये हुए हैं और 17 लोकल ट्रैवलिंग व कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं।
वहीं 1 व्यक्ति सी.डी.पी.ओ. कार्यालय, 1 रेलवे विभाग, 1 स्वास्थ्य विभाग व 3 नगरपालिका डी.डी.यू. से संबंधित है।
जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 2, चन्दौली के 5, नियामताबाद के 16, सकलडीहा के 1 व शहाबगंज के 3 रहने वाले हैं। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इनके अतिरिक्त आज 7 लोग एल-1 अटैच्ड फेसेलीटी आई.टी.आई. कालेज-रेवसा से डिस्चार्ज हुए हैं।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 270 केस हो गए हैं जिनमें एक्टीव केस की संख्या 114 है तथा 153 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।