मद्धिम जारी है कोरोना का कहर, 23 लोगों के संक्रमण की आई रिपोर्ट
अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद
चन्दौली। 03 अक्टूबर 2020 तक आए कोविड जांच के परिणाम में 23 लोगों की रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुई है। जिनमें से 7 महिला, 1 बालक व 15 पुरूष हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से ही संक्रमित हुए हैं।
इनमें से 1 स्वास्थ्य विभाग स्टाफ नर्स, 1 रिटायर्ड एयर फोर्स, 1 जनरल स्टोर संचाजक, 4 किसान, 4 गृहणी, 1 प्राईवेट जाॅब होल्डर, 1 सोशल वर्कर व 5 छात्र हैं। जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 1, चहनिया के 1, चकिया के 1, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 2 व नगरीय क्षेत्र से 3, धानापुर के 1, नियामताबाद के 2 व डी.डी.यू नगर के 3, सकलडीहा के 3 वऔर शहाबगंज के कुल 6 लोग रहने वाले हैं।
इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर की जा रही है। जनपद में कोविड जाॅच हेतु 03 अक्टूबर 2020 को कुल 1364 नमूने संग्रहित किये गए हैं। आज 45 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए व 1 व्यक्ति की बी.एच.यू. वाराणसी से मृत्यु की दुखद सूचना आई है।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 3255 केस हो गए हैं तथा इनमें एक्टीव केस की संख्या अब 265 है। 2957 स्वस्थ्य हो चुके है व अब-तक कुल 33 नागरिकों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है।