जिले में घट बढ़ रहा कोरोना, अब एक्टीव केस की संख्या हुई 69
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
चन्दौली। 26 जून 2020 को कोविड-19 जाँच के प्राप्त परिणाम में 1 व्यक्ति की रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुई है। यह व्यक्ति वाराणसी में डायलिसीस हेतु एक निजि चिकित्सालय में जाता रहा है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसे वहीं कहीं संक्रमण हुआ होगा।
सूत्रों से प्राप्त तथ्यों के आधार पर इसके घर वालों का फुटपाथ पर फेरी से संबंधित व्यवसाय भी है। यह व्यक्ति मढ़ीया पड़ाॅव का रहने वाला है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इनके अलावा, ई.एस.आई.सी हास्पिटल वाराणसी से 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है। इस प्रकार अब जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 120 केस हो चुके हैं जिनमें एक्टीव केस की संख्या 59 है। 60 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।