The number of active cases is now 100

जिले मे एक्टीव केस की संख्या हुई पन्द्रह, कुल केस पैंतीस


अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद


चन्दौली। जनपद में कोविड-19 जांच हेतु लिये गये नमूनों का आज 08 जून 2020 को प्राप्त परिणाम में 02 व्यक्तियों का रिर्पोट पाॅजटीव आया है। ये दोनों ही नागरिक महाराष्ट्र के मुम्बई एवं नासिक जैसे महानगरों से आये हुये थे।

इनमें से एक नियामताबाद ब्लाक के गौरी, अलीनगर व दूसरा व्यक्ति बरहनी ब्लाक के भैषा खुर्द, धीना का रहने वाला है। इनका सैपल विगत 02 जून 2020 को लिया गया था। जिला प्रशासन द्वारा इनके सम्पर्क में आये हुए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति का भी रिर्पोट ई.एस.आई.सी हास्पिटल से निगेटिव प्राप्त हुआ है जो पूर्व में पाॅजटीव था। यह लौदा चन्दौली का रहने वाला है। इसे कोविड एल0-1 अस्पताल पाण्डेयपुर, वाराणसी से स्वस्थ्य होने के उपरांत डिसचार्ज कर होम क्वारिंटीन रहने की सलाह दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि जनपद चन्दौली में जनपद के 33 व अन्य जनपदों के 2 केस निदानाधीन हैंै तथा अब एक्टीव केस की कुल संख्या 15 हो गयी है। जिला प्रशासन द्वारा जनपदवासियों को फिजिकल डिस्टेसिंग की सलाह लगातार दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *