जनपद के स्वयं सहायत समूहों की महिलएं बना रहीं हैं फेस शील्ड


अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद


चन्दौली। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं के उत्थान व समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की योजनाओं के फलस्वरूप जिले में वैश्विक महामारी (कोविड-19) की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा फेस शील्ड बनाया जा रहा है। इसी क्रम में 4 जून 2020 को जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं से निर्मित फेस शील्ड की लाॅचिंग की गयी व हाॅटस्पाॅट तथा कन्टेनमेंट एरिया में तैनात अधिकारियों व अन्य अधिकारियों को भी को वितरित किया गया।

मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला मिशन प्रबन्धक इत्यादि अधिकारीगण उपस्थित थे। जनपद के समस्त अधिकारियों को फेस शील्ड एवं मास्क को प्रयोग करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त (कोविड-19) की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वृहद स्तर पर मास्क भी बनाया जा रहा है, महिलाओं द्वारा अब तक एक लाख तीस हजार मास्क बनाया जा चुका है साथ ही महिलाओं के द्वारा स्कूल ड्रेस का भी निर्माण किया जा रहा है, जिससे महिलाओं को अच्छा मुनाफा प्राप्त हो रहा है और संकट काल में उनकी आजीविका और अधिक सुदृढ हो रही है। सूत्रों के अनुसार स्कूल ड्रेस एस0एच0जी0 से बनाने हेतु लक्ष्य 229600 निर्धारित है। जिससे महिलाओं को रोजगार के साथ लाखों का फायदा भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *