Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Chetmani Gems & Jewels inaugurates new showroom in Ravindrapuri

चेतमणि जेम्स एंड ज्वेल्स के नए शोरूम का रविन्द्रपुरी में किया गया शुभारंभ


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। चेतमणि जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक गुंजन अग्रवाल ने बताया कि सांस्कृतिक, पारंपरिक और गहनों की नवीनतम व उत्कृष्ट कलाकारी के लिए प्रसिद्ध आभूषण विक्रेता चेतमणि जेम्स एंड ज्वेल्स के तीसरे भव्य शोरूम का रविन्द्रपुरी में शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि चेतमणि ब्रांड के रूप में मशहूर इस प्रतिष्ठान की यात्रा 1992 में लहुराबीर में अपनी पहली शाखा के साथ शुरू हुई थी। फिर इसकी शाखायें लहुराबीर और रथयात्रा में खुलीं। उन्होंने बताया कि आज इन सभी शाखाओं के माध्यम से 10 लाख से अधिक परिवारों को सर्वाेत्तम, गुणवत्तापूर्ण व शुद्ध आभूषण प्रदान किये जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस अनमोल विरासत को आगे बढ़ाते हुए चेतमणि जेम्स एंड ज्वेल्स का तीसरा शोरूम रविन्द्रपूरी में खोला गया। यह शोरूम परम्परागत और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा जिसके माध्यम से गहनों की खरीदारी को उच्चतम स्तर पर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विस्तार का उद्देश्य वाराणसी की संस्कृति, पारंपरिक और आधुनिक फैशन की रुचि रखने वाले लोगों की विविध पसंद को पूरा करना है। चेतमणि जेम्स एंड ज्वेल्स ब्रांड का उद्देश्य अपनी शानदार विरासत को एक बृहद ग्राहक आधार तक पहुंचाना है।

उन्होंने रविन्द्रपुरी में तीसरे शोरूम के विस्तार के सम्बंध में बताया कि रविंद्रपुरी में हर समुदाय की आबादी होने के साथ ही यहां की सांस्कृतिक महत्व के कारण यह स्थान चुना गया है। यह क्षेत्र अपनी परंपरा, संस्कृति, साहित्य और कला के लिए महत्वपूर्ण है। यहां हमारा अनूठा व हस्तनिर्मित आभूषण स्टोर होने से ग्राहकों को उत्कृष्ट शिल्प कौशल परखने का अवसर मिलेगा। अतिथियों का स्वागत गुंजन अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, रामशंकर अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, राखी अग्रवाल , मुदित अग्रवाल आदि ने किया। धन्यवाद प्रकाश शिवांग अग्रवाल,शरत अग्रवाल ,यशिता अग्रवाल , मनिका अग्रवाल , दित्या अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर आकाशदीप गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, आशीष , अपूर्व, अभय अग्रवाल सहित कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।