Congress Law Cell submits memorandum to Chief Minister Yogi Adityanath for justice and rights of lawyers 

कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने अधिवक्ता समाज के न्याय और हक के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया ज्ञापन 


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देकर महिला अधिवक्ताओं की जीवन सुरक्षा और उनके जानमाल की रक्षा में सरकार की विफलता पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कासगंज में महिला अधिवक्ता की वीभत्स हत्या को लेकर सरकार से तीन महत्वपूर्ण मांगें की हैं।

1. हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और अपराधियों के लिए अलग ट्रायल कोर्ट निर्धारित करना।
2. मृतक महिला अधिवक्ता के परिजनों को 50 लाख रुपये की वित्तीय मदद देना।
3. उत्तर प्रदेश में ऐडवोकेट प्रोटेक्शन ऐक्ट को शीघ्र लागू करना।

अधिवक्ताओं ने सरकार से अपनी मांगों को मानने की मांग की है, अन्यथा वे सड़क से लेकर सदन तक अपनी लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में कई वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता शामिल थे।