2021 की दूसरी छमाहीं तक आ जाएगी 5 जी सेवा
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
वाराणसी। 2021 की दूसरी छमाहीं तक भारत में 5 जी सेवा शुरु हो जाएगी। आज एक टेलीकाॅम कार्यक्रम में बोलते हुए जिओ नेटवर्क के भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भारतीयों के लिए यह सुखद घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2021 में दूसरी छमाही तक जियो 5 जी नेटवर्क लाएगा और वह भारत में 5 जी सेवा की अगुवाई करेगा। साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था की बिगड़ी हुई दशा का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले वर्ष में अर्थव्यवस्था में बेहतर उछाल आएगा। निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों की आय बढ़ेगी और उनकी जीवन शैली अच्छी होगी।
श्री अंबानी ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि 5 जी की सेवा प्रधानमंत्री के उस विजन को प्रमाणित करेगा जिसमें उनके डिजिटल इंडिया को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। टेलीकॉम इंडस्ट्री के कार्यक्रम में बोलते हुए मुकेश ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से ऊपर उठेगी और उस पर शंका करने वाले लोग गलत साबित होंगे। हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था 5 लाख करोड़ डालर की जल्दी हो जाएगी। आने वाला भारत अधिक समानता वाला भारत होगा, जिसमें रोजगार भी बढ़ेंगे और लोगों की आय के स्रोत भी बढ़ेगी। उनके जीवन की गुणवत्ता बेहतर होगी और आर्थिक उछाल का लाभ निचले व मध्यम वर्ग के लोगों को होगा। जियो 2021 के दूसरे छमाही में 5 जी सेवा लांच करेगा यह 5 जी सेवा स्वदेशी नेटवर्क हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी कंपोनेंट से संचालित होगा।