यात्रा प्रतिबंधों के हटाए जाने तक निलंबित रहेंगे समस्‍त वीजा


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


दिल्ली। देश में कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी रहने के कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 17.04.2020 को कूटनीतिक, आधिकारिक, संयुक्‍त राष्‍ट्र व अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रोजेक्‍ट श्रेणियों से संबंधित व्‍यक्तियों के वीजा के सिवाए विदेशियों को प्रदान किए गए समस्‍त वीजा के निलम्‍बन की अवधि को 3 मई 2020 तक बढ़ाने का फैसला किया था।

इस मामले पर पुनर्विचार करते हुए अब यह निर्णय लिया गया है कि कूटनीतिक, आधिकारिक, संयुक्‍त राष्‍ट्र/ अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रोजेक्‍ट श्रेणियों संबंधित व्‍यक्तियों के वीजा के सिवाए, विदेशियों को प्रदान किए गए समस्‍त वीजा भारत सरकार द्वारा भारत से/तक यात्रियों के अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई यात्रा प्रतिबंधों के हटाए जाने तक निलंबित रहेंगे।
इससे संबंधित अगले आधिकारिक आदेश तक यह आदेश मान्य होंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *