Helpline facility of Postal Department and Customs Department started for quick delivery of emergency materials

आपातकालीन सामग्रियों की जल्द डिलिवरी के लिए डाक विभाग व सीमा शुल्क विभाग की हेल्पलाइन सुविधा शुरू

 


अनिवार्य प्रश्न। संवाद


नई दिल्ली। कोविड-19 की हालिया दूसरी लहर के दौरान, डाक विभाग, सीमा शुल्क अधिकारियों के सहयोग से, विदेश से आने वाली आपातकालीन सामग्री जैसे  ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, उपकरण, दवाइयों आदि का तेजी से क्लीयरेंस, प्रोसेसिंग और डिलिवरी कर रहा है। इस संबंध में एक सार्वजनिक सूचना डाक विभाग, संचार मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।

सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि इस तरह के शिपमेंट की मंजूरी और तेजी से वितरण को सुविधाजनक पाने के लिए, डाक विभाग के सम्मानित ग्राहक / आमजनजो विदेश से डाक के माध्यम से भेजे गए इस तरह की शिपमेंट का इंतजार कर रहे हैं, उनको इस सार्वजनिक सूचना के जरिए सूचित किया जाता है कि वे अपनी कन्साइनमेंट का विवरण (नाम, मोबाइल नंबर ई-मेल आईडी, ट्रैकिंग आईडी, पोस्टिंग और डिलिवरी पता) इन ई-मेल पर भेज सकते हैं- “adgim2@indiapost.gov.in या dop.covid19@gmail.com” या नीचे दिए गए नोडल अधिकारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से विवरण भेज सकते हैं।

डाक विभाग के नोडल अधिकारियों की सूची-

  1. अरविंद कुमार- 9868378497
  2. पुनीत कुमार-9536623331

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *