India contributed US $ 1 million to World Anti-Doping Agency (WADA)

विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया भारत


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


नई दिल्ली। विश्व स्तर पर खेलों को स्वच्छ स्वरूप प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए भारत ने विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) के वैश्विक शोध बजट में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है। इससे वाडा को एंटी डोपिंग परीक्षण और पता लगाने की नई पद्धतियां विकसित करने में मदद मिलेगी। इस राशि का उपयोग वाडा द्वारा स्वतंत्र जांच और खुफिया विभाग को और सशक्त करने में भी किया जाएगा।

भारत द्वारा दिया गया 1 मिलियन डॉलर का योगदान चीन, सऊदी अरब और मिस्र समेत विश्व के अन्य देशों द्वारा दिये जाने वाले इस तरह के योगदान से अधिक है। सभी सदस्य देशों के कुल योगदान को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा एक बराबरी में मिलाया जाएगा ताकि 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक कोष तैयार किया जा सके। वर्ष 2019 में पोलैंड के कातोविस में डोपिंग पर वाडा के पांचवें विश्व सम्मेलन में इसका निर्णय किया गया था। भारत का यह योगदान वाडा के मुख्य बजट में वार्षिक आधार पर किए जाने वाले योगदान से अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *