Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Five children drown in Ghaghra river while bathing

घाघरा नदी में नहाते समय पांच बच्चे डूबे


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


बाराबंकी। घाघरा नदी में नहाते समय पांच बच्चे डूब गए। जिनमें से दो बच्चों के शव नदी से निकाल लिये गये हैं। जबकि बाकी तीन लापता बच्चों की तलाश जारी है। घटना टिकैतनगर थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव की है. दोपहर घाघरा नदी में नहाने गए चिर्रा गांव के पाँच बच्चे घाघरा नदी की तेज़ धारा में पहुँच गये और गहरे पानी में डूब गये .इस घटना की सूचना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीएम और एसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे । ज़िलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के अनुसार पाँच बच्चों के डूबने की सूचना मिली है, ग्रामीणों और स्थानीय मल्लाहों के प्रयास से दो शवों को बाहर निकाल लिया गया है वहीँ बाकी तीन बच्चों की तलाश जारी है।