अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर में फ्लायर का उत्पादन।
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
अलीगढ। मेक इन इंडिया के तहत देश की सुरक्षा को मजबूती देने के लिए अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर में फ्लायर का उत्पादन किया जा रहा है। भारत अब रूस, अमेरिका, इजरायल, जैसे देशों से फ्लायर खरीदने पर निर्भर नहीं रहा। भारत अब दूसरे देशों को भी फ्लायर निर्यात कर रहा है। आकार में छोटा व कम वजनी फ्लायर, गाइडेड मिसाइलों को भटकाने में रडार सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है।
डीआरडीओ ने फ्लायर बनाने की अनुमति दीप एक्सप्लो प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। वहीं दीप एक्सप्लो के मैनेजिंग डायरेक्टर ललेश सक्सेना ने बताया कि फ्लायर देश की सुरक्षा और वायुसेना के जवानों की सुरक्षा को मजबूती प्रदान कर रहा है। अब तक 1.50 लाख फ्लायर तैयार कर भेजे जा चुके हैं।