सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित
अनिवार्य प्रश्न। संवाद
चंदौली। कृषि विज्ञान केंद्र में इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड, पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन्स, बी.के.पी.एल., डी.डी.यू. नगर को सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बैट्री चालित ट्राईसाइकिल 20, ट्राईसाइकिल 86, फोल्डिंग व्हील चेयर 15, बैसाखी 74, वाकिंग स्टिक 26, कान की मशीन 36, सुगम्य केन 06, स्मार्ट फोन 04, ए.डी.एल. किट 03, सेल फोन 03, कैलीपर्स और कृत्रिम अंग 12 का वितरण हुआ।
राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिहं ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के मंशानुरूप इंडियन मिल कॉरपोरेशन लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन्स बी.के.पी.एल की सीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन को दैनिक जीवन को आसान करने में बड़ी मददगार साबित होगी। उन्होंने दिव्यांगों को फूलमालाएं पहनाकर ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण दीं।
विगत दिनांक 04 सितम्बर 2023 को चंदौली सदर खण्ड कार्यालय एवं दिनांक 09 सितम्बर 2023 को विकास खण्ड सकलडीहा कार्यालय में 151 एलिम्को द्वारा पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रूपये 25 लाख की लागत के 285 सहायक यन्त्र एवं उपकरण वितरित किया गया।
कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड से सुमन कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चंदौली राजेश नायक, एलिम्को से मृणाल कुमार विकास कुमार और चंदन चांद आदि गणमान्य रहे।