ITBP sets up field hospital at Abujhmad in Maoist-hit Narayanpur district

माओवाद प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में आईटीबीपी ने स्थापित किया फील्ड अस्पताल


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल-आईटीबीपी की तिरपनवीं वाहिनी द्वारा सीओबी आकाबेड़ा में छह बिस्तरों वाले फील्ड अस्पताल की स्थापना की गई है। आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने कल 25 अगस्त को इस अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया।

इस अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही योग्य चिकित्सा कर्मियों को तैनात किया गया है। इससे एक ओर जहां स्थानीय निवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी, वहीं सुरक्षा कर्मियों के लिए भी यह लाभदायक होगा। फील्ड अस्पताल आकाबेड़ा में आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेन्स सुविधा भी प्रदान की गई है।