Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Keshav Prasad Maurya said that the whole of India is Modimaya at this time,

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान इस समय मोदीमय है,


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा सरकार की आने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी, यूपी और देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। चुनाव में जीत के बाद इन विकास कार्यों को और बढ़ाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की राजनीति में कभी किसी गरीब महिला ने किसी नेता से अपेक्षा नहीं की थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधान सेवक के रूप में संकल्प लिया है कि वह हर गरीब परिवार के बहू बेटी के लिए अलग से शौचालय बनाएंगे, उनका जीवन सम्मान से भर पाएगा। उन्होंने कहा कि मैं भाषण देने नहीं बल्कि देश की 11 करोड़ परिवार के महिलाओं की ओर से काशी के एक-एक नागरिकों का आभार व्यक्त करने आई हूं कि आपने सांसद ऐसा चुना जो देश का प्रधान सेवक बना और 11 करोड़ गरीब परिवारों का उन्होंने कल्याण किया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा उप्र की सभी 80 सीट जीत रही है। रामलला का मंदिर मोदी ने बनाया, धारा 370 खत्म हुआ। इस बार पाकिस्तान वाले कश्मीर में भारत का तिरंगा लहराएगा। उन्होंने कहा गरीबों को पांच साल तक राशन की गारंटी, मोदी की गारंटी है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान इस समय मोदीमय है, 2014 में मोदी लहर थी, 2019 में मोदी आंधी थी और 2024 में मोदी तूफान चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर रामलला को न्याय मिला है तो बाबा भोले और मेरे कान्हा को भी न्याय मिलेगा। यदि आप सभी ने प्रधानमंत्री को रिकॉर्ड वोटों से सांसद नहीं बनाया होता तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनेऊ नहीं दिखाते और माथे पर कभी चंदन नहीं लगाते।