LPG cylinder prices cut by Rs 100 on Women's Day

महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे देश भर के लाखों परिवारों का आर्थिक बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा और इससे विशेषकर हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा।


प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;


“महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”
रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘इज ऑफ लिविंग सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।