Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Meghdoot and Damini apps to help farmers get weather information

मेघदूत और दामिनी ऐप से किसानों को मिलेगी मौसम की जानकारी


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए मौसम संबंधी जानकारी और आकाशीय बिजली से जनहानि रोकने के लिए मेघदूत और दामिनी ऐप का निर्माण किया है। मेघदूत ऐप के माध्यम से किसान मौसम पूर्वानुमान जैसे तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति और दिशा की जानकारी ले सकते हैं।

वहीं, दामिनी ऐप के माध्यम से बीस से तीस किलोमीटर के दायरे में आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान मिल सकता है। इन दोनों ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्राइड मोबाईल पर डाउनलोड किया जा सकता है। राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी कलेक्टरों को इन दोनों ऐप का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही गांवों में मुनादी करने के निर्देश दिए हैं।