Anivarya-Prashna-Web-Bainer-New-2026
MishritDr. Ajay Kumar took over as UPSC Chairman

डॉ. अजय कुमार ने यूपीएससी अध्यक्ष का पदभार संभाला


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्लीI देश की सर्वोच्च सिविल सेवा चयन संस्था संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को आज नया अध्यक्ष मिल गया है। रक्षा मंत्रालय के पूर्व सचिव डॉ. अजय कुमार ने आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें यह शपथ यूपीएससी के वरिष्ठतम सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राज शुक्ला ने दिलाई।

डॉ. अजय कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1985 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं और उन्होंने तीन दशकों से भी अधिक समय तक राज्य और केंद्र सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

डॉ. कुमार ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक., अमेरिका के मिनेसोटा विश्वविद्यालय से एप्लाइड इकोनॉमिक्स में एमएस, और कार्लसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी की है। 2019 में एमिटी यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया था।

अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने केरल में आईटी विभाग के प्रधान सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रबंध निदेशक जैसे पदों पर कार्य किया। वहीं केंद्र में वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी निदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के महानिदेशक, डिजिटल इंडिया के अग्रणी योजनाकार, और अंत में रक्षा मंत्रालय के सचिव पद तक पहुंचे।

डॉ. अजय कुमार ने प्रशासन में कई ई-गवर्नेंस पहलें शुरू कीं जिनमें —जीवन प्रमाण: पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, माईगव: नागरिक सहभागिता का ऑनलाइन मंच, प्रगति: प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस प्रणाली, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली, एम्स की ओपीडी पंजीकरण प्रणाली, और सरकारी क्लाउड नीति “क्लाउड फर्स्ट” जैसी योजनाएं प्रमुख हैंI

डॉ. कुमार को उनके योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिल चुके हैं, जैसे: 1994 में सिल्वर एलीफेंट पदक (नेशनल स्काउट्स एंड गाइड्स), 2012 में “इलेक्ट्रॉनिक्स लीडर ऑफ द ईयर”, 2015 में “टेक्नोवेशन साराभाई अवार्ड”, 2017 में “चैंपियन ऑफ चेंज” अवार्डI उनके नेतृत्व में यूपीएससी से नई अपेक्षाएं जुड़ गई हैं, विशेष रूप से तकनीकी नवाचार, पारदर्शिता और प्रशासनिक सुधारों को लेकर।