Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
IRCTC will operate a special train for 07 Jyotirlinga and Dwarka Darshan in the month of March.

आईआरसीटीसी द्वारा मार्च माह में सात ज्योतिर्लिंग एवं द्वारिका दर्शन हेतु विशेष ट्रेन का किया जायेगा संचालन


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। आईआरसीटीसी द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन दिनांक 21 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक संचालित की जा रही है। जोकि 10 रात्रि एवं 11 दिन का यात्रा पैकेज है। इसका पैकेज मूल्य मा़त्र 10395 रूपया प्रतियात्री रखा गया है। इसके अर्न्तगत महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, भीमाशंकर, त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे। इसके अतिरिक्त द्वारिका में द्वारिकाधीश मन्दिर व भेट द्वारिका के भी दर्शन कराये जायेंगे।

इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, भदोही, जंघई, प्रयागराज संगम, प्रतापगढ, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से उपलब्ध रहेगी।

इस रेल यात्रा पैकेज में सफर के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि में शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की औसत दर्जे की व्यवस्था सम्मिलित हैं। आईआरसीटीसी के उ0क्षे0 लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन दिनों भारत दर्शन यात्रा के दौरान हाइजिन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाते हैं एवं कोविड सेफ्टी प्रोटेकॉल का अनुपालन करते हुए यात्रा सम्पन्न करायी जा रही है।

इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं अथवा आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैें। इसके साथ ही और अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर प्रातः 09ः30 से शाम 18ः00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

वाराणसी के लिये संपर्क : 8595924274 / 8287930939
लखनऊ के लिये संपर्क : 8287930915 / 8287930908 / 8287930909 / 8287930922 / 8287930916

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *