Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Koyla Darpan Portal launched

कोयला दर्पण पोर्टल का किया गया शुभारंभ


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली। कोयला क्षेत्र से संबंधित मुख्य प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) साझा करने के लिए कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन ने आज एक पोर्टल “कोयला दर्पण” का शुभारंभ किया। इस पोर्टल में प्रारंभिक चरण के रूप में निम्नलिखित केपीआई शामिल किये गए हैं- कोयला, लिग्नाइट उत्पादन, कोयला/लिग्नाइट की कुल खरीद, अन्वेषण डाटा, केंद्रीय क्षेत्र की योजनाएं, ताप विद्युत संयंत्रों में कोयला भंडार की स्थिति, बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, कोयला ब्लॉकों का आवंटन (सीएमएसपी/एमएमडीआर), प्रमुख कोयला खदानों की निगरानी (सीआईएल), कोयला मूल्य।

इस कार्यक्रम में कोयला मंत्रालय और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी भी (वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से) उपस्थित थे। पोर्टल को इसके उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक अनुकूल बनाने हेतु अधिकारियों द्वारा सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किये गए।

अधिकतम सार्वजनिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह पोर्टल कोयला मंत्रालय की वेबसाइट (https://coal.gov.in) के माध्यम से सुलभता से उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *