Anivarya-Prashna-Web-Bainer-New-2026
Ministry of AYUSH started a weekly yoga podcast, launched by Union Minister Prataprao Jadhav

आयुष मंत्रालय ने शुरू किया साप्ताहिक योग पॉडकास्ट, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने की शुरुआत


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली।  समग्र स्वास्थ्य और जीवनशैली में योग के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयुष मंत्रालय ने एक अभिनव डिजिटल पहल की शुरुआत की है। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने ‘साप्ताहिक योग पॉडकास्ट’ का शुभारंभ किया। यह पॉडकास्ट मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) द्वारा तैयार किया गया है और इसे सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सुना जा सकता है।

इस पॉडकास्ट की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 मार्च 2025 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” के महत्व को रेखांकित करने के बाद की गई। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ है, जिसे सरकार ने विशेष तौर पर मनाने की योजना बनाई है।

पॉडकास्ट का पहला भाग श्रोताओं को योग की परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत की ओर ले जाता है, जिसमें योग के वैश्विक प्रभाव, इसकी भारतीय जड़ों और “वसुधैव कुटुम्बकम” के दर्शन को प्रस्तुत किया गया है। इसमें निर्देशित अभ्यासों, विशेषज्ञ साक्षात्कारों और गहन संवादों के माध्यम से योग को सभी आयु और पृष्ठभूमि के लोगों के लिए सुलभ और उपयोगी बनाया गया है।

इस अवसर पर सरकार ने योग के प्रचार-प्रसार के लिए 10 प्रमुख कार्यक्रमों की भी घोषणा की है:

  • योग संगम: 1,00,000 स्थानों पर समन्वित योग प्रदर्शन

  • योग बंधन: 10 देशों के साथ साझेदारी

  • योग पार्क: सामुदायिक योग पार्कों का विकास

  • योग समावेश: दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों के लिए योग

  • योग प्रभाव: सार्वजनिक स्वास्थ्य पर योग का दशक भर का अध्ययन

  • योग कनेक्ट: विशेषज्ञों और स्वास्थ्य पेशेवरों का वैश्विक सम्मेलन

  • हरित योग: पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी पहल

  • योग अनप्लग्ड: युवाओं के लिए विशेष आयोजन

  • योग महाकुंभ: 10 शहरों में एक सप्ताह का योग उत्सव

  • संयोग: आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों के साथ योग का एकीकरण

श्री जाधव ने कहा कि यह पॉडकास्ट न केवल योग को जन-सामान्य के जीवन का हिस्सा बनाएगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की सांस्कृतिक विरासत को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा।

योग के इस अनूठे पहल के बारे में अधिक जानकारी और पॉडकास्ट सुनने के लिए www.yogamdniy.nic.in पर विजिट करें।