Anivarya-Prashna-Web-Bainer-New-2026
Naxal escapes from police custody

पुलिस हिरासत से नक्सली हुआ फरार


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


छत्तीसगढ। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज 19 मई रविवार को पुलिस हिरासत से एक नक्सली फरार हो गया है। इस नक्सली को पुलिस ने 4 दिन पहले गिरफ्तार किया था। फरार नक्सली का नाम देवाराम बताया जा रहा है। यह नक्सली रेवाली का रहने वाला है और माओवादी संगठन में जनमिलिशिया सदस्य था। गिरफ्तारी के बाद दंतेवाड़ा पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल ले जा रही थी।

जेल ले जाने के दौरान रास्ते में नक्सली की तबीयत बिगड़ गई । तब उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । अस्पताल में बाथरूम जाने की बात कह कर नक्सली फरार हो गया । इस मामले में दो जवानों को निलंबित कर दिया गया है । घटना की पुष्टि जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने की है।