अब 500 रुपये में मिलेगा लाभार्थी परिवारों को गैस सिलेंडर
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
हरियाणा। हरियाणा की सांस्कृतिक पहचान रखने वाले विशेष पर्व हरियाली तीज पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को गैस सिलेंडर अब 500 रुपये में मिलेगा। जींद में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत स्व रोजगार स्थापित करने के लिए दी जाने वाली 3 लाख रुपये की ऋण राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने , स्वयं सहायता समूहों को दैनिक जरूरतों के लिए दिए जाने वाले 20 हजार रुपये के चक्रीय निधि की राशि को बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने की घोषणा की।
इसके अलावा उन्होंने समूह सखी के मासिक मानदेय को भी 150 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने की घोषणा भी की। सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में पढ़ने वाली 14 से 18 वर्ष की बेटियों में कुपोषण को रोकने के लिए उन्हें 150 दिन फोर्टिफाइड दूध दिया जाएगा। इससे 2 लाख 65 हजार किशोरियों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं और प्रदेशवासियों को हरियाली खुशहाली के प्रतीक तीज के पावन पर्व की हार्दिक बधाई दी और लगभग 30 हजार महिलाओं को कोथली भेंट की। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि तीज उत्सव पर भाई द्वारा अपनी बहन को कोथली देने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा है।
मुख्यमंत्री ने समारोह में स्वयं सहायता समूहों की बहनों को 100 करोड़ रुपये के ब्याज रहित ऋण भी प्रदान किये। उन्होंने प्रदेश के 66 महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया, साथ ही, हर जिले में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले स्वयं सहायता समूहों को भी कुल 38 लाख 50 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने महिलाओं से हरियाली तीज के अवसर पर कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प लेने की अपील भी की । मुख्यमंत्री ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के दूसरे चरण में आज एक जागरूकता वैन को भी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री ने पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई थी। अब हरियाणा में बेटियो की अनुपात दर 871 से सुधरकर 941 हो गई है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री असीम गोयल ने कहा कि यह मोबाइल वैन राज्य के ऐसे 10 जिलों में जाएंगी जहां लिंगानुपात में बहुत अधिक भिन्नता है। उन जिलों में जाकर स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को जागरूक करेगी ।