Over a dozen pilgrims injured in bus accident in Chandauli

चंदौली में बस दुर्घटना एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


चंदौली। आज चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप सुबह तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पीछे से खडे ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस के अनुसार झारखंड से टूरिस्ट बस में बैठकर 65 श्रद्धालु उत्तराखंड के चार धाम दर्शन यात्रा पर जा रहे थे। झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर ड्राइवर बस पर अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे खडे ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया। जिसमें दर्जन भर से अधिक तीर्थयात्री घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल श्रद्धालु प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि झारखंड से हम लोगों को लेकर बस केदारनाथ धाम दर्शन पूजन के लिए जा रही थी। बिहार के गया में रात में हम लोगों ने विश्राम किया था और वहां से सुबह केदारनाथ धाम के लिए निकले थे। चंदौली के झांसी गांव के समीप बस चालक को नींद आ गई और खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जिसमें तीन को गंभीर चोटे लगने के कारण उनको बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।