Passengers can pay fare through QR code scan at Banaras station

बनारस स्टेशन पर क्यू आर कोड स्कैन के माध्यम से यात्री कर सकेंगे किराये का भुगतान


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। 01 मार्च,2024; मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन के यूटीएस काउंटर पर फेयर रिपीटर में यूपीआई से भुगतान की सुविधा को सफलता पूर्वक प्रारंभ कर दिया गया है। भारतीय रेलवे पर फेयर रिपीटर में क्यू आर कोड की सुविधा उपलब्ध कराने वाला वाराणसी पहला रेल मंडल है। इसके तहत अब पैसेंजर UTS ticket लेते समय UPI से सीधे स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे। इस सुविधा हेतु प्रोग्राम बनाने में (C R I S ) रेलवे सूचना प्रणाली संगठन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस सुविधा में रेल यात्री अपने वांछित गंतव्य की सूचना यूटीएस काउंटर पर बतायेगें जिसपर उसके यात्रा विवरण के अनुसार क्यू आर कोड जेनरेट होगा जिसको स्कैन करने के बाद टिकट का फेयर उनके मोबाइल में आ जायेगा जिसे पैसेंजर यूपीआई/बैंकिग ऐप/ई वालेट से भुगतान कर अपना टिकट प्राप्त कर सकता है । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के अनुसार बनारस स्टेशन के सेकेण्ड इन्ट्री पर तीन टिकट काउंटरों पर यह सुविधा प्रदान की गयी है प्रथम इन्ट्री पर निर्माणाधीन सात काउंटरों पर भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के अन्य स्टेशनों यथा वाराणसी सिटी में 8 UTS काउंटरों पर,गाजीपुर सिटी में 7 UTS काउंटरों पर मऊ में 6 UTS काउंटरों पर,आजमगढ़ में 6 UTS काउंटरों पर,बलिया में 6 UTS काउंटरों पर,सीवान में 6 UTS काउंटरों पर,मैरवां में 2 UTS काउंटरों पर,कप्तानगंज में 2 UTS काउंटरों पर,देवरिया सदर में 6 UTS काउंटरों पर,बेल्थरा रोड में 5 UTS काउंटरों पर,सलेमपुर में 5 UTS काउंटरों पर,भटनी में 5 UTS काउंटरों पर,सुरेमनपुर में 5 UTS काउंटरों पर तथा थावे में 5 UTS काउंटरों पर भी शीघ्र ही यह सुविधा आरम्भ की जाएगी ।