Pensioners can now submit life certificates sitting at home

पेंशनभोगी अब घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली। पेंशनभोगियों को बैंक और डाकघर की अब दौड़ नहीं लगानी होगी। पेंशनभोगी अब घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें स्मार्टफोन का उपयोग करके फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करना होगा।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त नवीन कुमार कनौजिया ने बताया कि विभाग द्वारा जारी किए गए एप के माध्यम से फ़ेस रिकॉग्निशन तकनीक का उपयोग कर पेंशनभोगी अब कभी भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इससे खासतौर पर वृद्ध पेंशनभोगियों को काफी आसानी होगी।