Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
PM Narendra Modi will come to Kashi on 11th!

11 को काशी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी!


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मत देने के लिए 11 जून को काशी के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे। पीएम बरेका ग्राउंड में आभार काशी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें 50 हजार से ज्यादा काशी वासियों को संबोधित करेंगे। तीसरी बार काशी से जीत के बाद उनसे संवाद करेंगे और भविष्य की योजनाएं भी गिनाएंगे।

देश के प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण के बाद नरेंद्र मोदी के काशी दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम के आगमन का अभी आधिकारिक प्रोटोकॉल तो नहीं आया लेकिन प्रारंभिक सूचना पर सरकारी मशीनरी सक्रिय हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के आने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेता आयोजन की तैयारियों में जुट गए हैं। एसपीजी की एक टीम वाराणसी पहुंच गई है, जो आज बरेका में कार्यक्रम स्थल से लेकर पीएम के रूट का निरीक्षण करेगी।