विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधों की देखरेख करने के लिए पाँच लोगों का हुआ सम्मान


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


कानपुर। पांच जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस पर बाल सेवी संस्था सुभाष चिलड्रेन सोसाइटी चाइल्ड लाइन कानपुर व रोटरी क्लब कानपूर त्रिमर्ति द्वारा सुभाष पार्क बाबूपुरवा कॉलोनी किदवई नगर कानपुर के वृक्षों पेड़ पौधों की निस्वार्थ भाव से देखभाल करने हेतु 5 लोगों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सिकंदर बॉक्स शेरू, गोविंद , संचित पांडे, शुभम चैरसिया, रामानुज आदि युवा कार्यकर्ताओं को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधों की देखभाल निःस्वर्थ भाव से करने के लिए सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन सतीश चंद्र गुप्ता ने बताया कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं जिससे हम जीवित रहते हैं। उक्त लोगों द्वारा सुभाष पार्क बाबूपुरवा कॉलोनी किदवई नगर कानपुर में लगे पौधों की निस्वार्थ भाव से सेवा व देखभाल की गई थी। यह कार्य किसी पुण्य से कम नहीं है। रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा समय-समय पर समाज के विभिन्न लोगों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर सम्मानित किया जाता रहता है। जिससे उनके द्वारा समाज के हित में किए जा रहे कार्यों को समाज के सामने लाया जा सके साथ ही उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि वे भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ पौधों को लगाएं जिससे वृक्षों को लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखा जा सकें।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने निश्चय किया कि सबको मिलकर पर्यावरण बचाने हेतु काम करना है एवं इसमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण के साथ ही अनावश्यक वस्तुओं को जलाने से बचना है।ं क्योंकि इससे उत्पन्न हुआ कार्बन हमारे वायुमंडल को प्रदूषित करता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता, संस्था अध्यक्ष व चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी, विश्वजीत सिंह राठौर, पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, देवराज जोशी, प्रमोद कुमार शर्मा उर्फ सोनू, समन्वयक प्रतीक धवन, मंजुला तिवारी, शिवानी सोनवानी, दीक्षा तिवारी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, रामानंद पाठक, रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान, रीता सचान, अमिता तिवारी व संगीता सचान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *