Candidates for the post of 5388 sarpanch and 11890 panch in the electoral field after the withdrawal in the first phase: Rajasthan

पहले चरण में नाम वापसी के बाद 5388 सरपंच और 11890 पंच पद के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में : राजस्थान


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


जयपुर। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण में 1002 ग्राम पंचायतों में नाम वापसी की अवधि पूर्ण होने के बाद सरपंच पद के लिए 5388 और पंच पदों के लिए 11890 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। पहले चरण में 13 सरपंच और 4468 पंच प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
चुनाव आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने बताया कि राज्य की 1002 ग्राम पंचायतों में 9042 प्रत्याशियों ने कुल 9066 नामांकन पत्र दाखिल किए। संवीक्षा के बाद 8875 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। इनमें से नाम वापसी के आखिरी दिन 3474 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया। अब राज्य में पंचायत चुनाव-2020 में अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 5388 रह गई है।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि इसी तरह 1002 ग्राम पंचायतों के 9688 वाडोर्ं के लिए 21542 उम्मीदवारों ने 21557 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें से 20961 नामांकन पत्र वैध पाए गए। 4571 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए, जबकि 4468 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया। उन्होंने बताया कि नाम वापसी के बाद अब 11890 उम्मीदवार वार्ड पंच के लिए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
श्री मेहरा ने बताया कि इन सभी ग्राम पंचायतों पर चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 27 सितंबर तक मतदान दल निर्वाचन स्थल पर पहुंच जाएंगे। सभी पंचायतों पर 28 सितंबर (सोमवार) प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। 29 सितंबर को उपसरपंच का चुनाव होगा।
गौरतलब है कि पहले चरण में 50 पंचायत समितियों की 1002 ग्राम पंचायतों के 4679 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा। इन पंचायतों में कुल 33 लाख 40 हजार 35 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 17 लाख 48 हजार 670 पुरुष, 15 लाख 91 हजार 347 महिलाएं और 18 अन्य मतदाता शामिल हैं।
चुनाव आयुक्त ने प्रदेश के समस्त मतदाताओं से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी सभी प्रोटोकॉल की पालना के साथ अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *