प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में 24,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, कहा – ‘140 करोड़ भारतीय एक विकसित भारत के निर्माण में एकजुट’
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
दाहोद (गुजरात)I प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के आदिवासी बहुल जिले दाहोद में 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने दाहोद में बने देश के पहले 9,000 हॉर्स पावर वाले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत, जनजातीय विकास और भारत की वैश्विक विनिर्माण क्षमता पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज का भारत आत्मविश्वास और आशावाद के युग में प्रवेश कर चुका है। 140 करोड़ भारतीय एकजुट होकर विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने उल्लेख किया कि देश अब स्मार्टफोन से लेकर मेट्रो कोच और हाई पावर लोकोमोटिव तक का निर्माण कर रहा है और वैश्विक बाजारों में अपने उत्पादों का निर्यात भी कर रहा है।
श्री मोदी ने दाहोद की रेल फैक्ट्री को “गुजरात और देश के लिए गौरव का प्रतीक” बताते हुए कहा कि यहां बनाए जा रहे इंजनों पर ‘दाहोद’ लिखा जाएगा, जिससे यह क्षेत्र भारत के औद्योगिक मानचित्र पर उभरकर आएगा। उन्होंने बताया कि गुजरात ने रेलवे नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण की उपलब्धि भी हासिल कर ली है।
जनजातीय समाज के योगदान और उनके विकास पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “विकसित भारत के निर्माण के लिए जनजातीय क्षेत्रों का विकास अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और बुनियादी ढांचे को लेकर अभूतपूर्व काम हुआ है। उन्होंने ‘धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान’ और ‘पीएम जनमन योजना’ जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए बताया कि अब तक 60,000 से अधिक जनजातीय गांवों में विकास कार्य चल रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय मूल्यों और भावनाओं की अभिव्यक्ति है।” उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन भारत की नई सैन्य नीति और राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रमाण है।
कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।
श्री मोदी ने दाहोद के लोगों से अपील की कि वे इन नव विकसित सुविधाओं का सर्वोत्तम उपयोग करें और दाहोद को देश के सबसे विकसित जिलों में शामिल करें। उन्होंने अपने बचपन के दाहोद प्रवास को याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से उनका गहरा जुड़ाव है और यहां की प्रगति उन्हें व्यक्तिगत रूप से संतोष देती है।
मुख्य बिंदु:
-
₹24,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
-
9,000 HP इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उद्घाटन
-
गुजरात में रेलवे नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण
-
‘धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के तहत 60,000 गांवों में कार्य
-
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया भारत की भावना का प्रतिबिंब
-
दाहोद को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम