बाल संप्रेषण गृह के शराब पार्टी प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये – अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग
अनिवार्य प्रश्न। संवाद
जयपुर। भरतपुर जिले के बाल संपे्रषण गृह में आवासितों द्वारा शराब पार्टी कर सोशल मीडिया पर लाइव किए जाने की घटना को बाल संरक्षण आयोग द्वारा गम्भीरता से लिया गया है। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल की अध्यक्षता में भरतपुर जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, सदस्य अनुराधा शर्मा, राजाराम भूतौली, मदनमोहन शर्मा, नरेन्द्र सिंह डागुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल कुमार चौबीसा एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक के साथ ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में आयोग की अध्यक्ष ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला कलक्टर को घटना की पूर्ण जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट आयोग कार्यालय को अविलम्ब प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले में इस तरह की घटनाऎं पुनः घटित न हो इसकी सुनिश्चिता करने के लिए पाबंद किया गया।
श्रीमती बेनीवाल ने बताया कि बाल संपे्रषण गृहों में इस तरह की घटनाओं का घटित होना निराशाजनक है। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए आयोग भरतपुर जाकर प्रकरण की जांच करेगा और दोषियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगा।