Regular free garbage collection from old age homes

वृद्धा आश्रम से नियमित निःशुल्क उठेगा कूड़ा


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


नगर निगम, वाराणसी। दुर्गाकुण्ड स्थित वृद्धा आश्रम जहां पर वृद्ध माताओं को रखा जाता है। विगत दिनों जानकारी प्राप्त हुई कि दुर्गाकुण्ड स्थित वृद्धा आश्रम में पिछले कुछ दिनों से कूड़े का उठान नही हो पा रहा है। शिकायत प्राप्त होते ही नगर निगम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक दीवाकर पाण्डेय के द्वारा पूरे परिसर की सफाई एवं धुलाई करायी गयी तथा परिसर में दो अदद सौ लीटर के डस्टबिन स्थापित कराया गया, जिसमें गिला सूखा कूड़ा अलग-अलग रखा जा सके। वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रबंधक अनुज भाटी के द्वारा अपने जोनल मैनेजर आशीष सिंह को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन सुबह 9ः00 बजे परिसर से कूड़े का उठान किया जायेगा, इस कार्य हेतु वृद्धा आश्रम से कोई शुल्क नही लिया जायेगा। सफाई के समय नगर निगम के पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक दीवाकर पाण्डेय, वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के जोनल मैनेजर आशीष सिंह उपस्थित थे।