हिस्सेदारी मानव समाज की हकदारी : प्रेमचंद
अनिवार्य प्रश्न। संवाद
वाराणसी। नवगठित ‘प्रगतिशील मानव समाज पार्टी’ का स्थापना दिवस रविवार दिनांक 10 दिसम्बर 2023 को मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया। यह आयोजन औराई के काशीराज इण्टर कॉलेज में हुआ।
वहीं पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने कहा कि हिस्सेदारी मानव समाज का हक है और इस हक को कोई किसी भी कीमत पर उससे छीन नहीं सकता। उन्होंने कहा कि सात दशक से गरीबों, मजदूरों, किसानों के हक की लड़ाई सिर्फ प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ही लड़ रही है। मिशन-2024 के लोकसभा चुनाव में ‘प्रगतिशील मानव समाज पार्टी’ की भागीदारी, हक और हिस्सेदारी प्राप्त कराने के लिए पूरी मजबूती से उतरेगी। पूर्व की सरकारों ने वंचित समाज का जितना दुरुपयोग किया है उसका हिसाब लेने का समय सन्निकट आ गया है। पार्टी को मजबूती तभी मिलेगी जब समाज और हर वर्ग एक मंच की ताकत दिखाएगा।
इस मौके पर महेंद्र बिंद, जवाहर, जयप्रकाश, रामप्रसाद, रामनाथ समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।