Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Jamin Ghotala

चर्चित जमीन घोटाला में शेखर कुशवाहा गिरफ्तार


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


रांची। चर्चित जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा से तीन दिनों तक प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी। जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा से ईडी 3 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ को लेकर कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है। बुधवार को शेखर कुशवाहा की गिरफ़्तारी के बाद उसे गुरुवार को रांची पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट), के विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी के दौरान ईडी के अधिवक्ता ने कोर्ट से आग्रह किया था कि शेखर कुशवाहा को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की अनुमति दी जाये।

जिसका बचाव पक्ष की ओर से विरोध किया गया था। ईडी ने भूमि घोटाले से संबंधित केस में कुशवाहा गिरफ्तारी की है। उम्मीद की जा रही है कि शेखर कुशवाहा से होने वाली पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते है और कई ऐसे लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर आदिवासी जमीन को जनरल बना कर बेचने का गोरखधंधा करने के खेल में शामिल हैं।