Anivarya-Prashna-Web-Bainer-New-2026
NHRC takes suo motu cognizance of journalist's murder, sends notice to Haryana Police

पत्रकार की हत्या पर NHRC ने लिया स्वत: संज्ञान, हरियाणा पुलिस को भेजा नोटिस


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हरियाणा के झज्जर जिले में एक पत्रकार की हत्या के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए हरियाणा पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें मामले की जांच की स्थिति की जानकारी भी शामिल होनी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 मई, 2025 की रात झज्जर जिले के लुहारी गांव में एक पत्रकार की उसके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया गया है कि पत्रकार एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल के लिए काम करता था और रात के भोजन के बाद टहलने निकला था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला किया और गोली मारकर फरार हो गए।

घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल पत्रकार को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गुरुग्राम के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। उपचार के दौरान पत्रकार की मृत्यु हो गई।

एनएचआरसी ने कहा है कि अगर मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी सही है, तो यह घटना पीड़ित के मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का मामला है। आयोग ने हरियाणा पुलिस से जांच की प्रगति और अब तक की कार्रवाई से संबंधित सभी तथ्यों को रिपोर्ट में शामिल करने का निर्देश दिया है।