पुस्तक ‘रघुबंश वंशावली भाग-3’ लोकार्पित
अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद
वाराणसी। स्थानीय राजकीय जिला पुस्तकालय में सुरेंद्र सिंह द्वारा लिखित व शिवाजी सिंह द्वारा प्रकाशित पुस्तक रघुवंश वंशावली भाग 3 का विमोचन किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी प्रभु नारायण सिंह महाविद्यालय चोलापुर के प्रबंधक चन्द्रभाल प्रताप सिंह उर्फ बच्चा बाबू व संचालन डॉ0 रामसुधार सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महात्मागांधी काशी विद्यापीठ के माननीय कुलपति प्रो0 टी0 एन0 सिंह मौजूद रहे।
पुस्तक के लेखक सुरेन्द्र सिंह ने अपने वक्तव्य में मनु से लेकर अब तक के वंशावली पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि टी0एन0 सिंह ने कहा कि रघुकुल के वंशज होने पर गर्व करने के साथ ही राम के चरित्र को भी अपने जीवन मे उतारें तभी रघुकुल की मर्यादा का सही मायने में मान रख पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति अपने जड़ को नहीं जानता वह मूलतः बंजारा होता है। इसलिए व्यक्ति को अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी तो रखनी ही चाहिए।
लोकार्पण सभा में उपस्थित राजकीय जिला पुस्तकालय के आध्यक्ष कंचन सिंह परिहार ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। अंत मे पुस्तक के प्रकाशक व समाज सेवी शिवाजी सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताया। समारोह में जिन गणमान्यजनों की उपस्थिति रही उनमें भूतपूर्व सी0डी0ओ0 चन्द्र शेखर सिंह, ललितेश सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, दयाशंकर सिंह, विनोद सिंह, डॉ0 सुधीर साही, डॉ0 शशिकांत, डॉ0 पंकज सिंह व डॉ0 अरविंद सिंह सम्मिलित रहे।
We are very grateful to you for the work you have done and to introduce us to the past. I have no words to thank you.
Excellent
R K S Raghuvanshi
New Delhi
Ji DhanyaVad..