Varanasi gets first prize in the country in the Best Ganga Town Award for 2023.

2023 के लिये वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन अवार्ड में देश में मिला प्रथम पुरस्कार


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन अवार्ड में देश में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस सर्वेक्षण में देश में 88 शहरों के द्वारा प्रतिभाग किया गया था, जिसमें नगर निगम, वाराणसी को प्रथम स्थान मिला है। पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के हाथों से प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने प्राप्त किया, साथ में महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगरीय निकाय, उ0प्र0 के निदेशक डा0 नितिन बंसल, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा तथा निवर्तमान नगर आयुक्त शिपू गिरि मंच पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बेस्ट गंगा टाउन का अवार्ड वाराणसी को तीसरी बार प्राप्त हुआ है, इसके पहले वर्ष 2020 में दूसरी बार वर्ष 2021 में तथा तीसरी बार वर्ष 2023 में प्राप्त हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण केइपे कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्या, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनपी सिंह मौजूद थे।
वहीं दूसरी तरफ शहरी आवासन एवं कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रैंकिग जारी की गयी। स्वच्छ सर्वेक्षण में छोटे बड़े सभी निकायों, जिनकी संख्या 4477 थी, ने प्रतिभाग किया गया, जिसमें नगर निगम, वाराणसी ने देश में एक लाख से अधिक की जनसंख्या वाले कुल 446 शहरों में कराये गये स्वच्छ सर्वेक्षण में वाराणसी को 41वॉ स्थान प्राप्त हुआ।
नगर निगम, वाराणसी के लिये यह बड़ी उपलब्धि है। बताते चलें कि विगत वर्ष 2022 में हुये स्वच्छ सर्वेक्षण में दस लाख की आबादी वाले 45 शहरों में वाराणसी को 21वॉ स्थान प्राप्त हुआ था, जबकि इस बार इस प्रतिस्पर्धा में कुल 446 शहरों ने भाग लिया था। इस बार कुल तीन विषयों क्रमशः एस0एल0पी0, जी0एफ0सी0/ ओ0डी0एफ0, सिटिजन वायस पर स्वच्छ सर्वेक्षण कराये गये थे, जिनका कुल मार्क्स 9500 था।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर निगम, वाराणसी ने एस0एल0पी0 जो 4830 मार्क्स का था, उसमें 3926 नम्बर प्राप्त किया गया, जी0एफ0सी0/ ओ0डी0एफ0 जो 2500 नम्बर का था, उसमें 1450 नम्बर मिला तथा सिटिजन वायस जो 2170 नम्बर का था, उसमें 1731 नम्बर प्राप्त हुआ, इस प्रकार 2023 के स्चव्छ सर्वेक्षण में कुल 9500 नम्बरों में वाराणसी को 7107.10 नम्बर प्राप्त हुआ, जबकि विगत वर्ष वाराणसी को कुल 4734.69 नम्बर प्राप्त हुआ था।