In view of proposed strike of electrical workers, control room set up in Varanasi Commissionerate and Chandauli District Office

विद्युत कर्मियों के प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत वाराणसी कमिश्नरी व चन्दौली जिलाधिकारी दफ्तर में किया गया कंट्रोल रूम स्थापित


अनिवार्य प्रश्न । संयुक्त ब्यूरो संवाद


24 घंटे 4 शिफ्टों में अधिकारी एवं विद्युत कर्मी कंट्रोल रूम में रहेंगे तैनात

वाराणसी-चन्दौली। विद्युत कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर कमिश्नरी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नंबर 0524- 250 2158 है। यह नम्बर 4 अक्टूबर की अर्धरात्रि से चालू हो गया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

कंट्रोल रूम में किसी भी स्थिति से निपटने व प्राप्त सूचनाओं को तात्कालिक ढंग से निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों की 4 शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी सुनिश्चित कराई गई है।

इसके अलावा नजदीकी जिला चंदौली में अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार जी ने बताया कि विद्युत कर्मचारी संघ द्वारा 5 अक्टूबर 2020 को किए जाने वाले कार्य बहिष्कार को देखते हुए चंदौली में जिलाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई जिसके कई टेलीफोन नंबर 05412-262557, 260149, 260476, 262100 हैं। विद्युत आपूर्ति से संबंधित किसी भी समस्या के लिए समस्या को उक्त नम्बरों पर कॉल कर नोट कराया जा सकता है। जिसका जल्द ही समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *