Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Municipal corporation took steps for crowd management in Varanasi

वाराणसी में भीड़ प्रबधंन के लिये नगर निगम ने बढ़ाया कदम


  • विश्व स्तर पर चयनित तीन शहरों में वाराणसी का भी नाम, एशिया का इकलौता शहर होगा वाराणसी
    टोयेटा मोबेलिटी फाउन्डेशन होगी कार्यदायी संस्था, संस्था ने प्रथम चयण में दस कम्पनियों का किया चयन

अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। नगर निगम द्वारा शहर में बढ़ रहे जनसंख्या एवं यातायात व्यवस्था, जिसमें पैदल चलने वालों के लिये तकनीक का प्रयोग कर संचालित करने हेतु भीड़ प्रबंधन की दिशा में सफलतापूर्वक कदम आगे बढ़ाया गया है। कार्यदायी संस्था टोयोटा मोबेलिटी फाउंडेशन के द्वारा वाराणसी में भीड़ प्रबंधन के इस कार्य हेतु प्रथम चरण में अन्तराष्ट्रीय स्तर के 10 उच्च स्तरीय कम्पनियों का चयन किया गया है, जिस पर संस्था के द्वारा 3 मिलियन डालर खर्च किया जायेगा। भीड़ प्रबधंन हेतु विश्व स्तर पर तीन शहरों का चयन किया गया है, जिनमें वाराणसी (भारत), वेनिस (इटली), और डिट्राइट सिटी (अमेरिका) है। भारत की सबसे प्राचीन शहर वाराणसी (काशी) जहॉ बड़ी संख्या में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं तथा आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों, बुजुर्गो, महिलाओं एवं दिव्यागंजनों की सुविधा हेतु यह भीड़ प्रबंधन तकनीक काफी उपयोगी सिद्ध होगा।

जिन 10 कम्पनियों का चयन किया गया है, उनके नाम क्रमशः सिटीडेटा इंक, फैक्टल एनालीटिक्स लिमिटेड, ग्रेमैटिक्स, आर्केडिश, इंटपिक्सेल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रमेय कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, स्मार्टविज लिमिटेड, स्टीयर डेविस एंड ग्लीव लिमिटेड, द अर्बनाइजर और टियामी नेटवर्क्स है। चयनित 10 फर्मो के द्वारा सिटी फ्लो, डेटा प्लेटफार्म, मानव केन्द्रित डिजायन, सार्वजनिक बुनियादर ढांचे, रियल टाइम कनेक्टिविटी, सुरक्षा, रियल टाइम निगरानी, स्थानिक विश्लेशण, स्थलों की सुरक्षा, स्मार्ट और अधिक दक्षतापूर्ण वातावरण, नागरिकों के सुचनाओं का आदान प्रदान, नयी चाल नाम का डाटा प्रबन्धन, थ्रीडी लाइनर सेंसर, मशीन लर्निंग, पूर्वानुमान और पूर्वाकलन डेटा तैयार करना, आने जाने वाले भीड़ का बेहतर अंदाजा लगाना, रियल टाइम डिजिटल नेविगेशन तथा बड़े स्तर पर पैदल यात्रियों और वाहनों के आने जाने पर निगरानी एवं प्रबधंन इत्यादि का कार्य किया जायेगा। टोयोटा मोबेलिटी फाउन्डेशन के द्वारा इस कार्य पर 3 मिलियन डालर खर्च करेगा।

टोयोटा मोबेलिटी फाउन्डेशन द्वारा विगत वर्ष से ही प्रारम्भिक स्तर पर वाराणसी में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था, जिसमें शहरों का परीक्षण करना था। अन्तराष्ट्रीय स्तर पर किये गये सर्वे एवं आवश्यकतानुसार एशिया का एकलौता शहर वाराणसी का चयन किया गया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा वाराणसी में भीड़ प्रबंधन के इस कार्य की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया गया, तथा उनके द्वारा बताया गया कि वाराणसी जैसे घनी आबादी वाले शहर में भीड़ प्रबंधन की परिकल्पना से इस शहर को एवं आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को बहुत लाभ होगा। नगर आयुक्त द्वारा इस कार्य हेतु टोयोटा मोबेलिटी फाउन्डेशन के द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की है तथा उनके द्वारा इस कार्य हेतु चयनित विश्व प्रसिद्ध कम्पनियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी है। मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी के द्वारा इस कार्य के शुरूआत होने के लिये वाराणसी के नागरिकों को बधई दी गयी है। उनके द्वारा कहा गया कि वाराणसी विश्व की प्राचीनतम् नगरी है, एवं धार्मिक नगरी होने के कारण लाखों की संख्या में वाराणसी में श्रद्धालु एवं पर्यटक आते रहते हैं, जिनके कारण पैदल यातायात प्रबंधन एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है।महापौर के द्वारा बताया गया कि एशिया में एकमात्र शहर वाराणसी का चयन होगा बहुत गर्व की बात है, जिसके लिये सभी नगर वासियों को बधाई है। महापौर के द्वारा इस कार्य हेतु अग्रणी संस्था टोयोटा मोबेलिटी फाउन्डेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।