Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Now the Municipal Corporation will stop illegal advertisements in the city with the help of AI

शहर में लगने वाले अवैध विज्ञापनों को अब एआई से रोकेगा नगर निगम

अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।

इस तकनीक का उपयोग करने वाला बनारस होगा देश का दूसरा शहर

वाराणसी। बदलते समय के अनुसार नगर निगम द्वारा भी अब अपने विभागों में भी ए0आई0 (आर्टिफिशियल इन्टलीजेन्ट) जैसी तकनीक का उपयोग करने जा रहा है। ए0आई0 तकनीक का सबसे पहले प्रयोग नगर निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा करने जा रहा है। ए0आई0 के माध्यम से शहर में अवैध लगने वाले विज्ञापनों पर रोक लगेगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर यह कार्य मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होने जा रहा है, इस हेतु संस्था का भी चयन कर लिया गया है। चयनित संस्था द्वारा एक छोटे से वाहन जो तकनीकी रूप से होगा, वाहन के द्वारा पूरे शहर का भ्रमण कर सर्वे किया जायेगा, जिसमें उसके द्वारा नगर क्षेत्र में लगे विज्ञापनों को सेन्सर के माध्यम से शहर में विज्ञापनों का डाटा इकट्ठा करेगा, डाटा इकट्ठा करने के बाद कम्प्यूटर पर दर्ज कर मिलान करेगा कि कौन सा विज्ञापन नगर निगम द्वारा अधिकृत है तथा कौन सा विज्ञापन अनाधिकृत है।
शहर में अनाधिकृत लगे विज्ञापनों को ए0आई0 के द्वारा कम्प्यूटर जनरेटेड नोटिस जारी करते हुये जुर्माना वसूला जायेगा। नगर निगम द्वारा तकनीकी उपकरणों से दक्ष वाहन से प्रत्येक तीन माह में पूरे शहर का सर्वे कार्य कराया जायेगा, जिसमें अवैध विज्ञापनों को चिन्हित किया जायेगा। माना जा रहा है कि इससे नगर निगम की आय में काफी बढ़ोत्तरी होगी।