बुद्ध पूर्णिमा पर श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में हुआ विचारगोष्ठी का आयोजन
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।
बुद्ध की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायी – डॉ. सरला सिंह
वाराणसीI श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, परमानंदपुर परिसर में बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बौद्ध अध्ययन केंद्र द्वारा एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं और उनके सामाजिक प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बौद्ध अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. सरला सिंह ने महात्मा बुद्ध के चार आर्य सत्य और अष्टांगिक मार्ग की व्याख्या करते हुए कहा कि वे संसार के पहले अनिश्वरवादी दर्शन के प्रवर्तक थे। उनकी शिक्षाएं आज भी मानवता के लिए पथप्रदर्शक हैं। वे अहिंसा, करुणा, प्रेम, क्षमा, भाईचारे और समानता जैसे मूल्यों की प्रेरणा देते हैं।
सह-समन्वयक श्रीमती मेनका सिंह ने बौद्ध धर्म के सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित किया, वहीं सह-समन्वयक अंजली त्यागी ने युवाओं के लिए बुद्ध के विचारों की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे।
डॉ. नंदिनी पटेल ने कहा कि महात्मा बुद्ध की शिक्षाएं न केवल व्यक्तिगत विकास को प्रेरित करती हैं, बल्कि एक शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण समाज की स्थापना का मार्ग भी दिखाती हैं।
इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं ने बुद्ध की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने तथा समाज में शांति और सद्भाव फैलाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में अनेक प्रवक्तागण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. श्रृंखला ने दी है।