Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Varanasi police arrests three wanted criminals

वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई तीन वांछित अपराधी गिरफ्तार


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। वाराणसी पुलिस ने एक मजदूर की मारपीट और हत्या के मामले में तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सऊद कुरैशी, आकिब जावेद और गुलशार शामिल हैं। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज और थानाध्यक्ष जैतपुरा बृजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा की पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर अलईपुरा सिटी स्टेशन के पास से इन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मजदूर की मारपीट की थी और उसकी मौत हो जाने पर शव को छिपाने के लिए अलीनगर से सकलडीहा जाने वाली रोड के किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त वाराणसी ने धन्यवाद दिया है।