Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
VaranasiShri Agrasen Yuva Manch arranged bonfire for the local people

श्री अग्रसेन युवा मंच ने की स्थानीय जनता के लिये अलाव की व्यवस्था


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। शहर में बढ़ती ठंड से आम जनमानस को राहत पहुंचाने के लिये श्री अग्रसेन युवा मंच (काशी परिवार) के कार्यकर्ताओं की मंडली ने शहर में विभिन्न स्थानों पर की अलाव की व्यवस्था की है। कार्यकर्ताओं ने सप्तसागर पुलिस चौकी, छोटी पियरी चौराहा, पिपलानी कटरा, रामकटोरा एवं अन्य स्थानों पर अलाव जलाया। अलाव सेवा के प्रभारी आयुष अग्रवाल ने कहा कि दिन भर की धूप की गुनगुनाहट के बाद रात में गलन तेजी से बढ़ रही है एवं शीतलहर की गति भी तीव्र हो जा रही है। ऐसी स्थिति में रोड पर रहने वाले एवं कार्य करने वालों को ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है। यह ठंढ उनके लियें असहनीय होती जा रही है।

उक्त सेवा के प्रभारी पीयूष ने बताया कि ठण्ड को देखते हुये अलाव सेवा निरंतर शहर के विभिन्न स्थानों पर चलती रहेगी। जहाँ जहाँ पर अलाव की आवश्यकता होगी वहाँ वहाँ पर युवा मंच का कार्यकर्ता मंडल अलाव सेवा उपलब्ध कराएगा। साथ ही ठंड से बचने के लिए अन्य प्रयासों को भी करेगा।

सागर अग्रवाल ने संस्था के सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया जो इतनी ठंड में भी दूर-दूर से एकत्रित होकर समाज की सेवा में तत्पर हैं। इस अलाव सेवा में ‘श्री अग्रसेन युवा मंच’ से पीयूष अग्रवाल, सागर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रचित अग्रवाल, सचिन गोयल, आकाश अग्रवाल एवं कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। साथ ही सहयोगी संगठन ‘श्री श्याम दरबारी मण्डल’ से विकास ओझा, गौरव भरतीय, शुभम चौरसिया, सौरभ एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।