The joy distributed among the common citizens at the hands of Her Excellency Mrs. Anandi

महामहीम श्रीमती आनन्दी के हाथों आम नागरिकों में बंटा आनन्द


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा वाराणसी के समस्त उद्यानों के कर्मचारियों के लिये विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। पद्म विभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल, वाराणसी में प्रातः राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा शुभारम्भ करते हुये विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया गया, तत्पश्चात महोदया द्वारा 30 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया, जिसमें 15 महिलाओं को साड़ी वितरित किया गया।

विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये सरकारी स्टाल में आज कुल 1080 नागरिकों व कर्मचारियों द्वारा लाभ प्राप्त किया गया, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन-05, कन्या सुमंगला योजना-30, दिव्यांगजन पेंशन योजना-01, जननी सुरक्षा तथा मातृ वन्दना योजना-75, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत-115, सर्वाइकल एवं चेस्ट कैंसर चेक-अप-25, कोविड वैक्सीनेशन-11, हेल्थ चेक-अप-213, ड्राई राशन, पोषाहार, कुपोषण सम्बन्धी योजना-48, राशन कार्ड-60, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व नमामी गंगे योजनान्तर्गत जैविक खेती, जैविक खाद-47, ई-श्रम कार्ड-14, भवन निर्माण श्रमिक कार्ड-15, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना-53, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना-52, प्रधानमंत्री आवास योजना-102, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना-52 तथा विधवा पेंशन-50 की संख्या में लाभान्वित हुये।

नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के द्वारा महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का स्वागत करते हुये कार्यक्रम की रूपरेखा का प्रस्तुतीकरण किया गया। समापन संबोधन वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन के द्वारा किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा, वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, जोनल अधिकारी वरूणापार पी0के0 द्विवेदी, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध श्रीमती प्रमिता सिंह, जोनल अधिकारी भेलूपुर राजेश अग्रवाल, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी रामसकल यादव, अधिशासी अभियन्ता (वि0यां0) अजय कुमार राम सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *